मारिदास, जन्म, पढ़ाई, करियर, सफलता,लेखक, यूट्यूबर और विवाद (Maridhas, Birth, Study, Career, Progress, Writer, Youtuber and Controversy)
मारीदास तमिलनाडु एक साहसिक यूटुबर(Youtuber) है जो इन दिनों तमिलनाडु सरकार (DMK) के निशाने पर है।DMK किसी भी सूरत में मारीदास को दंड(Punishment) देना चाहता है क्योंकि मारीदास प्रथम सीडीएस स्वर्गीय बिपिन रावत के दुर्घटना के कारण (DMK) यानी तमिलनाडु सरकार पर आरोप लगाए थे।उनका कहना था कि सरकार और एलटीटीई(LTTE) का आपसी तालमेल है।खैर, विवाद तो चलता रहेगा।पहले आइए जानते है विस्तार से,कौन है मारीदास।।
संक्षिप्त जानकारी:–
- नाम(Name):– मारीदास(Maridhas)
- जन्म (Birth):– मदुराई (तमिलनाडु)
- माता( Mother):–
- पिता(Father):–
- पढ़ाई(Study):– इंजीनियर
- पेशा(Profession):– प्रोफेसर और यूटुबर
- किताब(Book):– Why I Support Narendra Modi (2018), Why I oppose Urban Nexal (2019).
- यूटयूब चैनल(Youtube Channel):– Maridhas Answer
- सब्सक्राइबर(Subscriber):– 5,00,000 करीब।
कौन है “मारीदास”(Who is Maridhas):–
मारीदास(Maridhas) “Maridhas Answer” बोलकर एक you tube channel चलाने वाले यूट्यूबर है।इनका संबंध मदुरई (तमिलनाडु) से है।ये इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) है और एक कॉलेज में बतौर लेक्चरर (Lecturer) नौकरी कर रहे है।
क्रियाकलाप(Works/Career):–
मारीदास(Maridhas) तमिलनाडु के एक कॉलेज में एक प्रोफेसर है और साथ ही साथ एक यूट्यूबर भी है जो “Maridhas Answer” नाम से यूटयूब पर उपलब्ध है।उन्होंने दो किताबे भी लिखी है मतलब मारीदास एक लेखक भी है।इनके किताब के नाम है।: Why I Support Narendra Modi (2018), Why I oppose Urban Nexal (2019).
विवाद(Controversy)::–
तबलीगी जमात और मरकज:–
मारीदास (Maridhas) से कई विवाद जुड़े हुए हैं।इनमे से एक है” 2020 में चर्चित” तबलीगी जमात और निजामुद्दीन मरकज”।मारीदास ने आरोप लगाए थे कि तबलीगी जमात और मरकज वालो ने जानबूझकर, एक सुनियोजित योजना के तहत भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में, निर्दोष लोगो को मारने के लिए, कारोना वायरस को फैलाया।इसके लिए अनलोगो को सजा होनी चाहिए थी।यदि कोई समस्या नहीं थी, कोई गलत इरादा नहीं था तो सामने आता लेकिन छुप छुपकर भागता रहा।इन्ही सब बातो को लेकर तबलीगी जमात वाले भड़क गए और पुलिस में शिकायत कर दी।जिसके बाद 2020 में इनकी गिरफ्तारी हुई थी।
न्यूज 18 तमिलनाडु:–
दूसरा विवाद ” न्यूज 18″ से जुड़ा हुआ है।News 18 तमिलनाडु का कहना था कि मारीदास ने हमारे एडिटर को अपमानित किया है और गलत भाषा का प्रयोग कर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया है।उसके बाद तमिलनाडु साइबर क्राइम ब्रांच एक फॉर्जरी (Forgery) के केस में july 2020 को मारीदस जी को गिरफ्तार कर लिया।
तमिलनाडु सरकार (DMK):–
प्रथम सीडीएस बिपिन रावत का कन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद होने पर, मारीदास ने तमिलनाडु सरकार पर आरोप लगाए कि DMK और DK समर्थक “बिपिन रावत सर” का मजाक बना रहे थे।तमिलनाडु सरकार, राज्य को कश्मीर बनाना चाहती हैं।सरकार के रवैया पाक्षपात पूर्ण है।जिसके बाद तमिलनाडु तिलमिला उठी और साइबर क्राइम द्वारा अरेस्ट करवा दिया लेकिन कई पार्टियों द्वारा विरोध करने पर,मद्रास कोर्ट मारीदास को रिहा कर दिया।
लेकिन तमिलनाडु सरकार किसी भी सूरत में मारीदास को जलील करना चाहती है इसलिए यूट्यूब के तबलीगी जमात पर बने पुराने वीडियो का हवाला देकर फिर गिरफ्तार कर लिया है और मारीदास को जेल में डाल दिया।
मारीदास एक सहिसिक पुरुष है।वे विपरीत परिस्थिति में भी तनकर चलना जानते है।व्यक्ति को वही करना चाहिए जो उचित हो।मुझे लगता है मारीदास जी उचित कर रहे थे।उन्हें अपने सत्य मार्ग पर आगे बढ़ते रहना चाहिए।।