मिस इंडिया, मिस यूनिवर्स ‘ हरनाज़ कौर सिंधु ‘ जीवन परिचय, जीवनी, निबंध, जन्म, पढ़ाई और सफल कारनामे।(Miss India, Miss Universe, “Harnaaj Kaur Sindhu”, Biowgraphy, Birth, Study and Success In Hindi)
2021 में, भारत को पुनः गौरवान्वित करने वाली हरियाणा की ब्रह्मांड सुंदरी बेटी ” हरनाज कौर सिंधु” को हार्दिक बधाईयां और शुभकामना।दुनिया भर के 75 देशों की विश्व सुंदरियों को पछाड़ कर यह खिताब जीता है इसका पहला रनर पराग्वे और दूसरा रनर दक्षिण अफ्रीका की थी। मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का यह तीसरा खिताब भारत आया इससे पहले 1994 में सुष्मिता सेन, 2000 में लारा दत्ता, मिस यूनिवर्स के सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।21 साल की “हरनाज कौर सिद्धू” 21 साल बाद भारत का नाम दुनिया में रौशन किया है।यह प्रतियोगिता दक्षिणी इजराइल के इलात नाम प्रांत में आयोजित किया गया था जिसकी एक जज भारत के उत्तराखंड से थी जिसका नाम है “उर्वशी रौतेला”। हरनाज कौर को बचपन से “मॉडलिंग और फिल्मों” की तरफ झुकाव था इसलिए वे दो पंजाबी फिल्मों में काम भी कर चुकी है इसमें पहला है ” यारा दीया पु बारा” और दूसरा “बाइजी कुटांगे”।
मुख्य बिंदु (Main Points)
नाम(Name ):– हरनाज कौर सिद्धू।
कारनामे(Success):- मिस यूनिवर्स 2021
शहर(Town):– मोहाली(हरियाणा)
धर्म(Religion):– सिख।
जन्म(Birth):– गांव – कोहली, जिला – गुरुदासपुर
पिता(Father):– पी एस संधू
माता(Mother):– रविंद्र संधू
भाई(Brother):– हरनूर संधू।
प्रारंभिक पढ़ाई(Study):– मोहाली में, शिवालिका और खालसा पब्लिक स्कूल।
खिताब(Prize):– टाइम्स फ्रेश फेस अवार्ड, मिस दिवा (2021) और अभी मिस यूनिवर्स।
कौन है हरनाज कौर सिंधु (Who is “Harnaaj Kaur Sindhu)
हरनाज कौर वास्तव में एक पंजाबी परिवार से आती है।इनके परिवार पंजाब से गुरुदासपुर से आकर मोहाली (चंडीगढ़) में बस गए थे।मिस यूनिवर्स हरनाज कौर का जन्म गांव कोहली अर्बन स्ट्रीट के बटाला, जिला गुरदासपुर में हुआ था. बचपन से ही हरनाज को सिंगिंग और डांसिंग का शौक है. हरनाज की मां का नाम रविंदर संधू है और पिता का नाम पी एस संधू है. हरनाज का एक भाई भी है, जिसका नाम हरनुर संधू है. हरनाज कौर संधू मोहाली में शिवालिक सिटी सेक्टर 127 के पास मोना पैराडाइज, लांड्रा खराड रोड में रहती हैं.हरनाज कौर की मां रविंदर संधू पेशे से एक डॉक्टर हैं. वो सोहाना हॉस्पिटल में एक एसएमओ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के रूप में काम करती हैं. उनके पिता पीएस संधू रियल एस्टेट बिजनेस में हैं.
इनका प्रांभिक पढ़ाई मोहाली के खालसा पब्लिक स्कूल और शिवालीका पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ।उसके बाद उच्च शिक्षा चंडीगढ़ के सेक्टर 42 में स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज से सम्पन्न की।उसे बचपन से ही मॉडलिंग से लगाव था।वे कुछ अलग करना चाहती थी।वे सबसे पहले टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ अवार्ड (2017) जीती।2018 में मिस मैक्स इंडिया इमर्जिंग स्टार का खिताब जीता फिर 2019 में,मिस इंडिया पंजाब उसके बाद मिस दिवा (2021) में।वे Famina Miss India के Grand Final में पहुंची थी पर चूक गई थी।उन्हे वन्य प्राणियों से भी बहुत लगाव है।हरणाज को योग और आयुर्वेद से बहुत लगाव है।वे अपने आप को नेचर लवर कहना पसंद करती है।
मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब
मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता दक्षिणी इजराइल के इलियट नाम स्थान पर आयोजित किया गया था जिसमे दुनिया भर के 75 सुंदरियों ने भाग लिया था लेकिन उन सभी से आगे निकलकर ” मिस यूनिवर्स(ब्रह्मांड सुंदरी) का खिताब अपने नाम कर लिया। हरनाज कौर के एक ज़बाब ने इन्हे विश्व सुंदरी बना दिया।जब इनसे पूछा गया कि वह अपनी साथी प्रतियोगी महिलाओं को क्या सलाह देना चाहेंगी? इसका जवाब देते हुए हरनाज कौर संधू ने कहा, ”’आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास करना। यह जानना कि आप अनोखे हैं, आपको और भी अधिक सुंदर बनाता है। अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही अधिक महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें, खुद पर यकीन करें कि आप सबसे खास हैं। अपने आप से बाहर निकलो अपने लिए बोलो, क्योंकि तुम अपने जीवन के मालिक हो…, तुम अपनी आवाज खुद बनो। मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं…।”
मिस यूनिवर्स की इस प्रतियोगिता में भारत के जज भी शामिल थी जो विभिन्न भूमिकाओं में अपनी योगदान दिया।उनका नाम है उर्वशी रौतेला जो बॉलीवुड की एक हीरोइन है। मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब जीतने पर हरनाज कौर सिंधु ने अपने माता – पिता, देशवासियों और मिस यूनिवर्स बोर्ड को धन्यवाद कहा।।