श्री मति लीना नायर जी की जीवनी (जीवन परिचय),परिवार, जन्म, पढ़ाई, करियर और सफलता (Srimati Leena Nair Biography, Family, Study,Career and Success)
भारतीय मूल की श्रीमति लीना नायर आज दुनिया के सभी ताकतवर महिलाओं में से एक बन चुकी है।भारत के कुछ महिलाएं इस मुकाम तक पहले भी पहुंच चुकी है जैसे: इंद्रा नूई जो पेप्सिको की सीईओ थी।
लीना नायर जी को फ्रांस के लक्जरी ब्रांड शनैल (Luxury Brand Chanel) के सीईओ (CEO) नियुक्त किया गया है।वे इसके पहले यूनीलीवर की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) थीं।लेकिन अब वे इस पद से इस्तीफा दे चुकी है।
फॉर्च्यून(fortune) 2021 में सबसे सबसे शक्तिशाली भारतीय महिला की श्रेणी में रखा था।
महत्वपूर्ण बिंदु:–
- नाम(Name):– श्रीमती लीना नायर।
- शहर(Town):– कोल्हापुरी (महाराष्ट्र)
- माता(Mother):- जानकारी नहीं है।
- पिता(Father):– जानकारी नहीं है।
- धर्म (Religion):– हिंदू (सनातन)।
- जन्म(Date of Birth):– 28 oct 1969
- स्कूल (School):–होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल, कोल्हापुर
- कॉलेज (College):–सेंट जेवीयर्स कॉलेज ऑफ मानेजमेंट, जमशेदपुर।
- पति(Husband):– कुमार नायर।
- सफलता(Success):– लक्जरी ब्रांड शनेल का नया ग्लोबल चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर(सीईओ)।
कौन है श्रीमती लीना नायर ( Who is Srimati Leena Nayar)
श्रीमती लीना नायर जी एक भारतीय है जिनका जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 28 oct 1969 को हुआ था।वे बचपन से पढ़ने में मेघावी थी।उन्हें पढ़ने के लिए शहर के एक अच्छे स्कूल” होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल” कोल्हापुर में भेजा गया।वही पर उनका प्रारंभिक पढ़ाई शुरू हुई। फिर सांगली में वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की। बाद में उन्होंने 1990-92 के दौरान जमशेदपुर के “जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट” से (एमबीए) की।लीना नायर जी यूनिलीवर की भारतीय ब्रांड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) से 1992 में जुड़ी थी और करीब 30 साल का सफर यूनिलीवर के साथ गुजारे।उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए 2013 में, उन्हें लंदन बुलाया गया और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी दी गई।2016 में उनको Promotion देकर यूनिलीवर की CHRO बना दिया गया। लेकिन अब वे इस पद से इस्तीफा दे चुकी है क्योंकि अब बन चुकी फ्रांस की लग्जरी ब्रांड “शनैल(Chanal)” का नया ग्लोबल चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर (सीईओ,CEO).
लक्जरी ब्रांड शनैल (Luxury Brand “Chanal”).
यह फ्रांस की एक प्रसिद्ध कंपनी है जो महिलाओं के लिए रेडीमेड वस्त्र, विलासिता के सामान और इसके सहायक उपकरणों का निर्माण करती है।इसकी स्थापना 1910 ईस्वी में, couturière Coco Chanel द्वारा की गई थी।
करियर (Career):–
MBA (1990 – 92) में खत्म करने के बाद,
1992: हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में नौकरी Join की।
1993: लिप्टन (इंडिया) लिमिटेड के फैक्टरी कार्मिक प्रबंधक हुए।
1997: हिंदुस्तान लीवर के प्रबंधन विकास योजना प्रबंधक।
2006: हिंदुस्तान लीवर IND . के महाप्रबंधक एचआर
2007: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक एचआर (एचयूएल, जिसे पहले हिंदुस्तान लीवर के नाम से जाना जाता था)
2013:– Anglo-Dutch कंपनी के लंदन हेक्वार्टर में लीडरशिप और ऑर्गेनाइजेशन डवलेपेंट का ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया था।
2016:– वह यूनीलीवर की पहली महिला और सबसे कम उम्र की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी( सीएचआरओ) बनीं। भारतीय मूल की लीना नायर भारत का नाम खूब रोशन कर रही हैं।
पुरस्कार (Reward):–
- लगातार 5 वर्षों तक बिजनेस टुडे की “सबसे शक्तिशाली महिलाओं ‘की सूची. में शामिल रही।
- वर्व पत्रिका ने भारत के 50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में उन्हें शामिल किया।
- एफ आई सी आई (एलो) के द्वारा वर्ष 2008 के यंग वुमन अचीवर इन बिजनेस का खिताब मिला।।
- विश्व मानव संसाधन विकास कांग्रेस द्वारा 2009 में वर्ष के मानव संसाधन (एचआर) अचीवर का खिताब दिया गया।
- एन एह आर डी द्वारा “2010 के लिए अनुभवी मानव संसाधन पेशेवर” का खिताब प्राप्त हुआ।
- हिंदुस्तान टाइम्स और स्टार न्यूज प्रतिभा नेतृत्व द्वारा ‘लीडर ऑफ दि ईयर’ का खिताब दिया।
शनैल(Chanal) का ग्लोबल चीफ एग्जिक्युटिव(CEO) नियुक्त किए जाने के बाद लीना ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- “शनैल में बतौर CEO काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। शनैल एक प्रतिष्ठि कंपनी है। सोशल मीडिया पर मिल रही बधाइयों को के बारे में लीना ने कहा- मैं हर एक व्यक्ति का कमेंट पढ़ रही हूँ। मैं हर एक का जवाब नहीं दे सकती लेकिन इस प्यार के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।।